चतरा. डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर बाबू जगदेव प्रसाद का 51वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के बैनरतले किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर द्वीप व पुष्प अर्पित कर किया. मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान व विशिष्ट अतिथि बामसेफ राज्य प्रभारी विजय प्रताप भारती उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि जगदेव बाबू ने गरीबों व पिछड़ों की आवाज को बुलंदी से उठाया था. आज की पीढ़ी को उनके विचारों से सीख लेने की जरूरत है. राज्य प्रभारी श्री भारती ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद शोषित व शासकों के बीच का संघर्ष थे. उन्होंने ओबीसी के अधिकारों को लेकर संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी है. इस लड़ाई में पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग अधिकार लेंगे. इस देश में ओबीसी की जनसंख्या 52 फीसदी है. इन्हें हर क्षेत्रों में इनकी जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी लेने के लिए सामाजिक आंदोलन करने की जरूरत है. देश में जन आंदोलन किये बगैर 90 प्रतिशत कमजोर वर्ग के लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिलनेवाला है. इसके लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरे देश भर में जन आंदोलन के लिए तैयारी कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाह समाज के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद दांगी ने की, संचालन प्रो श्यामसुंदर प्रसाद दांगी ने किया. मौके पर अर्जुन यादव, देवचरण दांगी, अर्जुन कुमार, रामलखन दांगी, इंद्रदेव ठाकुर, राजेंद्र राम, पूनम यादव, कारण दास, अशोक दांगी, दिनेश दांगी, रामेश्वर यादव, अरुण कुमार, राजू दास, धनेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

