गया जी. शहर के वार्ड संख्या 19 के बारी रोड स्थित पार्षद मुन्नी देवी के आवास पर श्री रामनवमी पूजा के अवसर पर आयोजित महिला शोभायात्रा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह रविवार को ””””उज्ज्वला प्रयास संस्था”””” के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों से अधिक महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद मुन्नी देवी ने महिलाओं को सम्मानित किया और शोभायात्रा में उनकी भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी जैसे धार्मिक आयोजनों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी समाज के लिए एक प्रेरणादायक है. इस बार शोभायात्रा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी और उनका उत्साह देखते ही बनता था. संस्था की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा तलवारबाजी और पारंपरिक करतब का प्रदर्शन किया गया था, जिससे पूरे शहर में एक उत्सव का माहौल बना. उन्होंने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता की भावना प्रबल होती है. सम्मान समारोह के दौरान यह भी घोषणा की गयी कि यह परंपरा हर वर्ष श्रीरामनवमी पर जारी रहेगी, ताकि महिलाओं को समाज में नेतृत्व और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा सके. कार्यक्रम में वार्ड 19 की कई महिलाएं, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और उज्ज्वला प्रयास संस्था के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं. इस आयोजन ने न केवल महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया, बल्कि सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में महिलाओं की सक्रियता को एक नयी पहचान भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

