13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा मोरिया… जैसे जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण

NAWADA NEWS.रविवार की देर रात धमौल मुख्य बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुद्धिदाता भगवान गणेश की प्रतिमा को पूरे बाजार का भ्रमण कराया गया. जिसमे समीपवर्ती गांवों से श्रद्धालुओं की कई टोलियां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए जुटे.

जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के रहे कड़े इंतेजाम

प्रतिमा भ्रमण के बाद गणेश मंदिर में किया गया स्थापित

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

रविवार की देर रात धमौल मुख्य बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुद्धिदाता भगवान गणेश की प्रतिमा को पूरे बाजार का भ्रमण कराया गया. जिसमे समीपवर्ती गांवों से श्रद्धालुओं की कई टोलियां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए जुटे. गांव की गलियां भक्ति गीतों से गुंजायमान रही.वहीं, जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं गणपति बप्पा मोरिया के नारे भी लगाते रहें. बताते चलें कि नयी प्रतिमा को नगर भ्रमण के बाद पुनः गणेश मंदिर में स्थापित कर दिया गया. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने लाठी-डंडे का कई ऐसे करतब दिखाएं, जो लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं था. भक्ति गीतों की धुनों पर देर शाम तक लोग थिरकते रहे. इधर, जुलूस को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा. संवेदनशील माने जाने वाले इमामबाड़ा मार्ग पर विशेष चौकसी बरती गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से धमौल थाना के अलावा पकरीबरावां, काशीचक और कौआकोल थाने की पुलिस की तैनाती की गयी थी. धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू स्वयं दलबल के साथ जुलूस में मौजूद रहे. वहीं किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वाट टीम और वज्र वाहन को भी बुलाये गये थे. एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर जुलूस के साथ दिखे. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार मौजूद थे.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर

एसडीपीओ ने बताया कि ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही थी. वहीं सादे लिबास में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नवादा पुलिस बल को धमौल इमामबाड़ा के समीप लगाया गया. पुलिस की सतर्कता और प्रशासनिक सहयोग से जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मौके पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, काशीचक प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, एसआइ इंद्रमल मांझी, एसआइ विमल चौधरी, धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel