योगापट्टी. प्रखंड के लौकरिया नानकार गांव में मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे गैस सिलेंडर से लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर फट गया और तीन घर में आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि पूरे घर को अपना आगोश में ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम पहुंची और आग बुझाइ गई. हालांकि तब तक सभी सामान जलकर राख हो गये. इसमें एक लाख रुपया, फ्रिज, दो साइकिल, दो सिलेंडर, मोबाइल, 5 बकरी जल कर राख हो गई. अग्निपीड़ित परिवारों का नाम शिव वचन कुशवाहा व नवल यादव का बताया जाता है. सूचना पर पहुंचे चौमुखा पंचायत के मुखिया मुकेन्द्र यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही गई. सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि अमीन को जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आते ही राहत सामग्री दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है