नेटवर्क की पुरानी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, अब कॉल करना होगा आसान
मुंगेर. मुंगेर जिले के पुलिस पदाधिकारियों से लेकर थानेदारों के मोबाइल नंबर के साथ ही नेटवर्क भी बदल गये हैं. अब पुलिस से संपर्क करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आज यानी एक सितंबर सोमवार से मुंगेर पुलिस द्वारा जारी नये मोबाइल नंबरों पर संपर्क करना है. आपके एक फोन कॉल पर पुलिस आपके पास आपकी मदद करने पहुंच जायेगी.नेटवर्क की समस्या से जूझ रही थी पुलिस व आम जनता
पहले अक्सर जिले के पुलिस पदाधिकारियों से लोगों को यह शिकायत होती थी कि उनका फोन नंबर या तो बंद आता है या उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर आता है, क्योंकि पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों के पास या तो बीएसएनएल का मोबाइल नंबर था अथवा जियो का, लेकिन नेटवर्क की खराब स्थिति के कारण मदद के समय पुलिस को फोन ही नहीं लग पाता था. जिसके कारण समय पर पीड़ित को मदद नहीं मिल पाती थी. नेटवर्क समस्या से जूझ रही बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए नये नंबर व नये नेटवर्क पर शिफ्ट कर दिया. जिससे कॉल कटने या नेटवर्क क्षेत्र से बाहर जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. अब नये मोबाइल नंबर पर आसानी से कॉल लगेंगे और समय पर पुलिस की मदद भी मिलेगी.गृह विभाग (आरक्षी शाखा) बिहार सरकार के आदेश के आलोक में यह बदलाव किया गया है. पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के लिए नया सरकारी मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिससे नेटवर्क की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है.
सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक
आज से पुलिस को इन नये नंबरों पर कॉल कर मांगें मदद व दें सूचनाएं
पुलिस पदाधिकारी व थाने का नाम नया मोबाइल नंबर
पुलिस अधीक्षक 9031828101अपर पुलिस अधीक्षक 9031828102एसडीपीओ सदर मुंगेर 9031828103एसडीपीओ तारापुर 9031828104एसडीपीओ खड़गपुर 9031828105पुलिस उपाध्यक्ष (यातायात) मुंगेर 9031828106पुलिस उपाध्यक्ष (रक्षित) पुलिस केंद्र मुंगेर 9031828094डीएसपी (साइबर क्राइम) सह थानाध्यक्ष साइबर थाना 9031828074अंचल पुलिस निरीक्षक, कोतवाली अंचल 9031828057अंचल पुलिस निरीक्षक, कासिमबाजार अंचल 9031828055अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल अंचल 9031828056अंचल पुलिस निरीक्षक, जमालपुर अंचल 9031828054अंचल पुलिस निरीक्षक, खड़गपुर अंचल 9031828060अंचल पुलिस निरीक्षक, तारापुर अंचल 9031828058कोतवाली थाना 9031828069वासुदेवपुर थाना 9031828068पूरबसराय थाना 9031828090कासिमबाजार थाना 9031828071मुफ्फसिल थाना 9031828067साफियासराय थाना 9031828063
नयारामनगर थाना 9031828065बरियारपुर थाना 9031828070हरिनमार थाना 9031828085जमालपुर थाना 9031828062ईस्ट कॉलोनी थाना 9031828061धरहरा थाना 9031828088लड़ैयाटांड थाना 9031828089हमेजापुर थाना 9031828087
खड़गपुर थाना 9031828077शामपुर थाना 9031828076टेटीयाबंबर थाना 9031828079गंगटा थाना 9031828078तारापुर थाना 9031828083असरगंज थाना 9031828084हरपुर थाना 9031828082संग्रामपुर थाना 9031828081महिला थाना 9031828072अनुसूचित जाति/जनजाति थाना 9031828073यातायात थाना 9031828075जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 9031828099
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

