वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कल्याणी क्लब रोड स्थित टर्फ किंग एरेना में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर और अभि एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कक्षा का शुभारंभ किया गया. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर निर्मला साहू, भाजपा नेत्री ममता रानी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह प्रशिक्षण कक्षा विशेष रूप से महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है. उद्घाटन अवसर पर सीनियर ट्रेनर किरण और मास्टर सौरव ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया तथा इसके लाभों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं सहित शहर के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

