प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु, महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी, बाल विकास कंप्यूटर ऑपरेटर नयन कुमार एवं अस्पताल कर्मी पंकज कुमार ने रक्तदान किया. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि नियमित रक्तदाताओं का समाज में अग्रणी स्थान है, क्योंकि वे गंभीर रोगियों के जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं, कालाजार, टीबी, दुर्घटनाग्रस्त और किडनी रोगियों के लिए रक्त की अत्यधिक आवश्यकता है, और रक्तवीरों के कारण जरूरतमंदों को रक्त मिल पा रहा है. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है और यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है, इससे कमजोरी नहीं आती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

