रांची. दुर्गा सोरेन चौक से खेलगांव तक फोर लेन सड़क स्वर्णरेखा नदी के समानांतर बनायी जायेगी. नदी के किनारे से गुजरने वाली यह सड़क मेरिन ड्राइव का रूप लेगी. इसका निर्माण राजधानी के इनर रिंग रोड परियोजना के तहत कराया जायेगा. इस योजना के लिये एग्रीमेंट और एलाइनमेंट पूरा हो चुका है. अब मामूली संशोधन करते हुए इसे नदी के समानांतर बनाया जायेगा.
अब होगा भू अर्जन
यह पूरी तरह नयी सड़क होगी. यानी इसके लिये नया एलाइनमेंट तय किया गया है. खेत-खलियान से होकर इसका निर्माण कराया जायेगा. प्रयास है कि ज्यादातर गैर मजरुआ जमीन का अधिग्रहण हो.अब तक बरसात के कारण भू अर्जन नहीं हो पाया था. खेतों में पानी भरा हुआ था. बरसात खत्म होने के बाद पानी सूखते ही भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिये पथ निर्माण विभाग ने जमीन की जरूरत भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दी है. साथ ही राशि भी ट्रांसफर कर दी गयी है. यह प्रयास किया जा रहा है कि जनवरी से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

