11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले चुनाव में बंगाल की सत्ता से तृणमूल को उखाड़ देंगे : दिलीप घोष

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के अधीन जामुड़िया में वार्ड 32 के बोगड़ा श्मशान काली मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष पहुंचे और तृणमूल कांग्रेस पर खूब बरसे. उन्होंने यहां सनातनी एकता मंच की ओर से आयोजित खिचड़ी भोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

जामुड़िया.

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के अधीन जामुड़िया में वार्ड 32 के बोगड़ा श्मशान काली मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष पहुंचे और तृणमूल कांग्रेस पर खूब बरसे. उन्होंने यहां सनातनी एकता मंच की ओर से आयोजित खिचड़ी भोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मौके पर दिलीप घोष ने फिर दावा किया कि अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे. दिलीप घोष ने फिलहाल बंगाल में जनगणना और एसआइआर को लेकर चल रही प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हए कहा कि बिहार में एसआइआर के तहत 65 लाख वोटर वोटर लिस्ट से हटा दिये गये. बंगाल में एक करोड़ मतदाता हटाये जायेंगे. जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री अगले चुनाव में जीतनेवाली नहीं हैं. दिलीप घोष ने अपने इस दौरे पर चुनावी रणनीति और तैयारियों को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ विस्तार से बातचीत की.

कोलकाता में जल-भराव की वजह से लोगों को हुई समस्याओं का ज़िक्र करते हुए दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन कर देती हैं, लेकिन मंडप में इतना पानी भरा रहता है कि लोग जा नहीं पाते. इससे मुख्यमंत्री को कोई लेना-देना नहीं है. कोलकाता में बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर भी आपत्ति जताई.घोष ने कहा कि “यह सब जानते हैं कि ज्यादा बारिश हुई थी और अन्य राज्यों में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन किसी भी राज्य ने दूसरों पर इल्जाम नहीं लगाया, जैसा यहां की मुख्यमंत्री कर रही हैं. शिक्षकों के आंदोलन को दिया समर्थन

शिक्षकों द्वारा वंचित किए जाने के खिलाफ हो रहे आंदोलन पर बोलते हुए दिलीप घोष ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों को वंचित किया जा रहा है, तो आंदोलन करना उनका अधिकार है. उन्होंने जोर दिया कि शिक्षकों को अपनी मांगों के लिए आवाज उठाने का पूरा हक है.

यह दौरा दिलीप घोष की ओर से आगामी चुनावों से पहले ज़मीनी स्तर पर जनता से जुड़ने और पार्टी का आधार मज़बूत करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel