सामान जलने से लाखों का नुकसान प्रतिनिधि, इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के कंप्यूटर रूम में बुधवार की रात बिजली के शॉट-सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे प्रखंड परिसर में तैनात एसटीएफ के सुरक्षाकर्मी ने मनरेगा कार्यालय में आग लगने की सूचना दी. इसकी जानकारी बीडीओ संजय कुमार को दी और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही इमामगंज थाने से दमकल को भेजा गया. दमकल को आग पर काबू नहीं पाने के बाद शेरघाटी से दमकल को बुलाया गया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. पांच प्रिंटर, एक कंप्यूटर सेट, एक इनवर्टर, एक यूपीएस, दो बड़ी बैट्री, एयर फाइबर सहित महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की लिखित सूचना थाने और विभागीय पीओ राकेश कुमार को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

