बेगूसराय. जिले के 162 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बहाल हुए हैं लेकिन अभी तक वित्तीय प्रभार इन विद्यालय प्रधानाध्यापक को नहीं दिया गया है. जिसको लेकर कई तरह की समस्याएं विद्यालय में आ रही है. वही जब विद्यालय प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय प्रभार की मांग की जाती है तो कहा जाता है कि जब तक जिला स्तर से कोई आदेश नहीं आता है तो वित्तीय प्रभार नहीं देंगे. ज्ञात हो कि बीपीएससी द्वारा विद्यालय प्रधानाध्यापक के पद पर बहाली की गयी थी. जिससे कि विद्यालय में कार्य गति तेज हो लेकिन इसके विपरीत पूर्व से मिडिल स्कूल में बहाल प्रधानाध्यापक हाइ स्कूल और प्लस टू के कार्यों को देख रहे थे लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा बहाली के बाद कई विद्यालय प्रधानाध्यापक वित्तीय प्रभार देना मुनासिब नहीं समझा. उनसे जब वित्तीय प्रभार की मांग किया जाता है तो सिरे से खारिज कर आदेश की प्रति की मांग करते हैं. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार से जब बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जो भी विद्यालय प्रधान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बहाल हुए हैं और प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभार नहीं देते हैं तो उनके वेतन पर रोक लगाया जायेगा. क्योंकि विभाग के आदेश की अवहेलना किया जा रहा है. उन सभी विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इस संदर्भ में किसी भी तरह के लापरवाही शिक्षा विभाग बर्दाश्त नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

