20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दावों व आपत्तियों के निराकरण के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित की जायेगी अंतिम मतदाता सूची

कारगिल भवन में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कारगिल भवन में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने बताया कि 01 सितंबर को एसआइआर में दावे-आपत्तियों को दर्ज कराने की अंतिम तिथि है. प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 30 सितम्बर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी राजनीतिक दल को दावा आपत्ति करना है तो अपने बीएलए – 2 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य अभी निरंतर चलता रहेगा, कोई भी नये योग्य मतदाता का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र- 6 भरकर बीएलओ या प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे अपने स्तर से मतदाताओं को इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए प्रेरित करें, ताकि सभी योग्य मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करा सकें. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, सहायक समाहर्ता अजय यादव, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel