जख्मी का डीएमसीएच में चल रहा इलाज, तीन गिरफ्तार बहादुरपुर. डरहार पंचायत के बीबी टोल पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के सूर्यनारायण यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान डरहार निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र रामा पासवान, स्व. लखन साह के पुत्र भीमा साह उर्फ दीपक कुमार साह व रत्न साहु के पुत्र गणेश साहु के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में डरहार पंचायत के बीबी टोल स्थित मोहिनी चौक पर मारपीट की घटना हुई. इसमें सूर्यनारायण यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी के पुत्र राधेकृष्ण यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गया है. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. सूर्यनारायण यादव को मार-मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया है. फिलहाल उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

