परसा. प्रखंड के सगुनी पंचायत में शुक्रवार को पैसा लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गरमाए और मारपीट हो गयी. इस घटना में प्रथम पक्ष के अमरेश कुमार, कुणाल कुमार और महेश साह बुरी तरह घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण साह भी घायल हुए. सभी घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में मुखिया पति रंजीत कुमार साह ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महेश साह के पुत्र अमरेश कुमार से 1.5 लाख रुपये मांगे थे. रुपये जमीन बेचकर दिये गये, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए. जब बार-बार पैसे लौटाने की मांग की गयी, तो पंचायत बुलायी गयी. शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे भागेसर साह के घर पर पंचायत के दौरान रंजीत कुमार साह, उनके भाई सुबास कुमार साह और पिता लक्ष्मण साह ने अचानक मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि रंजीत कुमार साह ने कट्टा के बट से अमरेश कुमार और कुणाल कुमार का सिर फोड़ा और जान से मारने की धमकी दी. महेश साह को भी गंभीर रूप से घायल किया गया और उनकी गले से सोने की चेन छीन ली गयी. मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण साह ने थाने में आवेदन दिया है कि अमरेश कुमार उनके सीएसपी में काम करता था और एक सप्ताह में ग्राहक की दो लाख 45 हजार रुपये की निकासी कर फरार हो गया. इसकी सूचना 31 अगस्त को थाने को दी गयी थी. युवक घर वापस आया, पंचायत बुलाई गई, और राशि की मांग की गई। विवाद के दौरान अमरेश कुमार और उनके परिजनों ने गाली गलौज की, जिससे मारपीट शुरू हुई. लक्ष्मण साह ने आरोप लगाया कि अमरेश कुमार, कुणाल कुमार, महेश साह और संजय साह ने मिलकर उनकी भी मारपीट की और उनके तथा उनके भाई सुबास साह की गर्दन से चेन छीन ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

