बांकेबाजार. प्रखंड के रोशनगंज में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय शारदीय किसान गोष्ठी आयोजन किया गया. इसमें शारदीय खरीफ फसलों में लगने वाले कीट व्याधि प्रबंधन तथा बासंतिक रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. शारदीय किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कीट व्याधि आदि से फसल को कैसे बचाया जाये एवं किसानों को अधिक से अधिक उपज कैसे प्राप्त हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम में सैकड़ों से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रंजन कुमार, जिला परामर्शी सुदामा सिंह कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुनील कुमार, डॉ पंकज तिवारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपक शुक्ला, कृषि समन्वयक शमशाद अली व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

