13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कृषि फीडर व ट्रांसफॉर्मर की खराबी से किसान परेशान

प्रखंड क्षेत्र में स्थापित कृषि फीडरों की बदहाली इन दिनों किसानों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है.

दरियापुर. प्रखंड क्षेत्र में स्थापित कृषि फीडरों की बदहाली इन दिनों किसानों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश नहीं हो रही है और बिजली के सहारे ही फसलों की सिंचाई होती है. रघुपुर, पुरदिलपुर, भगवानपुर और हरदिया चंवर में स्थित कई कृषि फीडरों के ट्रांसफॉर्मर और पैनल खराब हो गये हैं, जिससे प्रभावित किसानों की धान की फसल खतरे में पड़ती नजर आ रही है. किसानों ने किसी तरह धान की रोपनी तो पूरी कर ली, लेकिन अब फसल को पानी की आवश्यकता है. लगातार बारिश नहीं हो पाने से सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भरता बढ़ गयी है. अधिकतर किसानों के पास खुद की सिंचाई व्यवस्था नहीं है, जिससे वे भाड़े के पंपसेट पर निर्भर हैं, जो कि सभी किसानों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है. ऐसे में ट्रांसफॉर्मर और फीडर की खराबी ने संकट को और गहरा कर दिया है. इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के जेइ ने बताया कि जहां-जहां से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां मरम्मत कार्य किया जा रहा है. हमारी टीम पूरी सजगता से काम कर रही है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतर समस्याएं दूर कर ली जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel