7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानांतरित थानाध्यक्ष विकास को दी गयी भावभीनी विदाई

जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो गया है

पौआखाली: जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो गया है. इसे लेकर रविवार को थाना में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. थाना कर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर तथा बुके भेंटकर उनका सम्मान किया. इस दौरान नवपदस्थापित थानाध्यक्ष गौतम कुमार का भी बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया. विदाई समारोह के इस मार्मिक क्षण में पुलिस कर्मियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य सभी की आंखें भर आई थी वर्तमान थानाध्यक्ष गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी, अनिल कुमार, रमेश कुमार, पुलिस कर्मी रामलाल, नसीम आलम पूर्व मुखिया साबिर आलम सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन खान आदि ने अपने संबोधन में कहा कि निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है. इनके कार्यकाल में एक ओर जहां पीड़ित और शोषितों को सम्मान के साथ न्याय मिला है तो वहीं अपराध से ताल्लुक रखने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई भी हुई है. वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार ने भावुक अंदाज में कहा कि मैंने जो भी थाना क्षेत्र के नागरिकों के लिए किया वो सब आपसबों के सहयोग से ही संभव हो पाया है. वहीं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया है कि विकास कुमार ने अपने निष्पक्ष कार्यशैली के बदौलत लोगों का जो भरोसा जीता है उसे हर हाल में बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान जदयू नगर अध्यक्ष पौआखाली सह बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य हबेवुर रहमान, वार्ड सदस्य शाहिद आलम, जिगर आलम, श्रवण कुमार, साबिर आलम, अशफाक आलम सहित अन्य दर्जनों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel