10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में जल स्तर रहा स्थिर, बाढ़ प्रभावित परिवारों की चिंता बरकरार

गंगा नदी के जल स्तर सोमवार को स्थिर बनी रही, लेकिन प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है.

बेगूसराय. गंगा नदी के जल स्तर सोमवार को स्थिर बनी रही, लेकिन प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. वार्ड नंबर 17 स्थित पसपुरा ढाला के नीचे बसे परिवार गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सबसे पहले प्रभावित होते हैं. इन परिवारों के लिए रोजमर्रा की आवाजाही और जीवन-यापन चुनौती बन जाता है. ऐसे मुश्किल हालात में सेवा ही संकल्प, हर चेहरे पर मुस्कान अभियान के तहत आज एसएमबी फिटनेस के प्रोपराइटर गौरव गौतम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान दर्जनों परिवारों को सूखा राशन और आवश्यक बर्तन उपलब्ध कराये गये. लाभुक परिवारों ने राहत सामग्री पाकर राहत की सांस ली और आयोजकों का आभार जताया. गौरव गौतम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए. उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह सेवा अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि कोई भी परिवार उपेक्षित महसूस न करे. बाढ़ की आशंका से जूझ रहे परिवारों का कहना है कि प्रशासनिक मदद के साथ-साथ सामाजिक सहयोग भी उनके लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel