मुजफ्फरपुर. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने रविवार को एसडीपीओ नगर दो के साथ सदर थाना एवं अहियापुर थाने में समीक्षा बैठक की. बैठक में दोनों थानों के सभी अनुसंधानकर्ता की उपस्थिति रहे. समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों में लंबित कांड के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया. नगर एसपी ने अनुसंधानकर्ता को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों की प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र जांच कर निष्पादन सुनिश्चित करें साथ ही, कांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी, चार्जशीट समर्पण एवं गवाहों के बयान आदि को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए.बैठक में अपराध नियंत्रण, वारंट निष्पादन, जमानती अभियुक्तों की निगरानी, थाना क्षेत्र में गश्ती को और अधिक सुदृढ़ बनाने सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. नगर डीएसपी -02 विनीता सिन्हा ने अनुसंधान की गुणवत्ता सुधारने पर बल देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

