भभुआ नगर.
दस हजार हम सब महिला के दे तानी, एकरा खातीर रउआ के बहुत-बहुत धन्यवाद…… अब तक महिला के विकास खातिर आप जवन कइनी उ कौनो सरकार ना करी…..उक्त बातें बुधवार को कैमूर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्टॉल निरीक्षण के दौरान जीविका दीदी से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहीं. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को 1000 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करने कैमूर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान पर बनाये गये हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे. इसके बाद सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय कॉलेज के प्रांगण में लगाये गये 15 विभागों के स्टाॅलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इनमें समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य व उपभोक्ता विभाग, शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह रक्षा वाहिनी, समेकित बाल विकास विभाग और मद्य निषेध विभाग से स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों पर मौजूद महिलाओं व पुरुषों ने 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने, 400 से पेंशन बढ़कर 1100 रुपये करने, जिले के कलाकारों के लिए 3000 प्रति माह वेतन, गृहरक्षा वाहिनी की दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी सहित गरीबों के लिए अनाज, कामगारो, लेखा सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी, रसोईया के मानदेय में बढ़ोतरी करने पर स्टॉल पर बैठे महिला पुरुष सहित सभी लोगाें ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इधर, सभी स्टालों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला स्टेडियम के लिए निकला, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

