तोरपा.
द सन ग्लोबल बीसी स्कूल तपकारा में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. इसके बाद बच्चों ने केक काटा. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय के निदेशक प्रदीप गुप्ता ने शिक्षक दिवस व गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अनिता गुप्ता ने किया. मौके पर शिक्षक बंधन गुड़िया, सेबेयान कंडुलना, इला खलखो, अनिता हेमरोम, ज्योति आइंद, एनी गुड़िया व अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

