मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी के आवास में पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति में बैंक गारंटी की मांग को रद्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2025-26 धान अधिप्राप्ति में विभाग द्वारा पैक्सों से बैंक गारंटी को मांग किया गया है. जबकि पैक्स द्वारा इतनी बड़ी रकम की गारंटी देना संभव नहीं है. किसानों की हित को लेकर बैंक गारंटी को रद्द किया जाये. मौके पर मो अजीज, मो हारून शेख, नंदलाल तिवारी, इलियास अंसारी, ऐनामूल मियां, याकूब अंसारी, मंजीत कुमार राय, वोदी महतो, शिपेंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप यादव, कमल राय, मुस्तफा अंसारी, दुख भंजन निराकार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

