बांकेबाजार. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरिया में शुक्रवार को अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह मूल्यांकन कार्य पिछले 19 सितंबर से 26 सितंबर तक चला. प्रधान परीक्षक तथा सह परीक्षक के रूप में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य पूरा होने के तुरंत बाद उनके मूल विद्यालयों में योगदान के लिए विरमित कर दिया गया. इस संबंध में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया गया है. इस मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराने के दौरान वंदना कुमारी, धनंजय कुमार, नेहा सिंह, पूनम कुमारी, अमृता कुमारी सिंहा, आशीष कुमार बरनवाल, मुन्ना कुमार, नबीला खातून, मिशी कुमारी और रघुवेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

