डी 24
मुजफ्फरपुर.
राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय खेल प्रतियोगिता राजगीर स्थित खेल परिसर में हुई. एथलेटिक्स बालिका अंडर 14, 17, 19 में तिरहुत प्रमंडल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि अंडर-14 में तिरहुत प्रमंडल ने पांच स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त कर चैंपियन बना. अंडर-17 5 स्वर्ण पदक, चार रजत, एक कांस्य पदक प्राप्त किया. अंडर-19 में चार रजत और एक कांस्य पाकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.तिरहुत प्रमंडल के दीपिका को अंडर-14 आयु वर्ग में बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. तो वहीं अंदर-17 वर्ग में बेस्ट एथलीट तिरहुत प्रमंडल के प्रीति को घोषित किया गया. खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन पर जिला खेल संघ के कई पदाधिकारी व शारीरिक शिक्षक रामकुमार राय शर्मा, करूणेश कुमार, मिथिलेश, मुकेश, अमरेश, समरेश, अनीश, लालाबाबू सिंह, विक्की कुमार ने शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

