दीपक 12
एसबीआइ पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई त्रैवार्षिक आमसभामुजफ्फरपुर.
हरिसभा चौक स्थित वीणा कंसर्ट सभागार में एसबीआइ पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैवार्षिक आमसभा हुई. इसकी नीलमणि सिन्हा ने अध्यक्षता की. उद्घाटन एसबीआइ के डीजीएम प्रफुल्ल झा ने किया. मुख्य अतिथि पटना पेंशनर्स एसोसिएशन, पटना मंडल के महासचिव हरेंद्र प्रसाद थे. सभा में सीपी सिंह, उपाध्यक्ष राजीव दास-एल शर्मा, रमेश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे. हरेंद्र प्रसाद ने पेंशनर्स को मिलनेवाली उपलब्धियों के बारे में बताया. निवर्तमान उप महासचिव सीपी सिंह ने तीनवर्ष का लेखा प्रस्तुत किया, इसे स्वीकार किया गया. वक्ताओं ने कहा पेंशनर्स की समस्या के समाधान को लेकर एसबीआइ प्रबंधन से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. मौके पर असीम दास, चंदन, विनीत, दिलीप आर्य, ललन शर्मा, आरके दास, रमेश तिवारी, सुभाशीष बोस, दिलीप, अजय मौजूद रहे. संचालन एसएन झा व अमरेंद्र नारायण मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.नयी कमेटी में इन्हें मिला स्थान
नयी कमेटी में अजय कुमार अध्यक्ष, गणेश कुंवर व एसएन झा उपाध्यक्ष, नीलमणि सिन्हा उप महासचिव, सुभाशीष बोस व मुरली सिंह सहायक सचिव, जवाहरलाल बैठा कोषाध्यक्ष, सुबोध कुमार सहायक कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार संगठन सचिव बने. कार्यकारिणी सदस्य में आरएन बैठा, अमितेश, श्यामा सिन्हा, बालेश्वर पासवान, अवध भगत, रतन लाल पासवान, अंकेक्षक महेश पांडेय को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

