हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसआइआर मैपिंग कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक के रूप में पंचायती राज्य पदाधिकारी योगेश शर्मा उपस्थित हुए. उन्होंने एसआइआर फॉर्म भरने में हो रही बीएलओ को दिक्कत को लेकर प्रशिक्षण दिया. बताया कि सभी बीएलओ को एक लिंक के बारे में जानकारी दी गयी है, जिससे बीएलओ किसी भी राज्य, स्थान व मतदान केंद्र वर्ष 2003 का नाम आसानी से खोज लेंगे. फॉर्म भरने में काफी सुविधा होगी. मौके पर बीएलओ संध्या देवी, जुबेदा खातून, हलीमा सादिया, सुधा देवी, अमीना बानो, हेमलता कुमारी, मीना देवी, सुनैना देवी, कलावती देवी के अलावा कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

