22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर कुंवर सिंह चौक से डीसी चौक तक अतिक्रमण हटाया, चालकों पर भी जुर्माना

दुमका नगर परिषद प्रशासन ने वीर कुंवर सिंह चौक से नगर परिषद कार्यालय चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान चलाया। पहले की चेतावनी के बावजूद दुकानदारों ने सड़क पर फिर से दुकानें लगा दी थीं, इसलिए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दुकानों को उजाड़ा और सामान जब्त किया। डीसी के कड़े निर्देश और प्रशिक्षु आईएएस नाजिश उमर अंसारी की निगरानी में दोपहर तीन से शाम सात बजे तक सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आगे भी अतिक्रमण रुकने पर कड़ी कार्रवाई होगी। कई जगह प्रशासन और दुकानदारों में बहस हुई, साथ ही कुछ चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया। नगर प्रशासक, एसडीपीओ व सिटी मैनेजर अभियान में मौजूद थे।

शहर में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, दिखायी गयी सख्ती प्रतिनिधि, दुमका नगर. दुमका शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर नगर परिषद कार्यालय चौक तक अतिक्रमण को लेकर सोमवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया. इस अभियान के दौरान पहले भी दुकानदारों को नगर परिषद द्वारा हिदायत दी गयी थी कि इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा. इसके बावजूद दुकानदारों ने सड़क पर फिर से दुकान लगाना आरंभ कर दिया था. जिसके कारण प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों दुकानदारों पर बुलडोजर चला कर दुकानों को उजाड़ दिया और सामान भी जब्त कर लिया गया. साथ ही यह भी देखा गया कि कुछ जगहों पर प्रशासन और दुकानदारों के बीच हल्की बहस हो गयी थी. दरअसल, अभी तक नगर परिषद अतिक्रमण हटाओ अभियान में नरम रुख दिखाता था, लेकिन सोमवार को डीसी के सख्त आदेश और प्रशिक्षु आईएएस नाजिश उमर अंसारी की निगरानी में ऐसा अभियान चला कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दुकानदार हाथ जोड़ते दिखे. दोपहर तीन से शाम सात बजे तक चले अभियान में प्रशासन ने गांधी मैदान से लेकर डीसी चौक तक सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया. यहां एक माल के सामने बनी अस्थायी दुकानों को साफ करा दिया गया. पहले दुकानदारों को सामान हटाने का मौका दिया गया और जिस किसी ने दूरी नहीं बनाई, उसकी दुकान पर जेसीबी चला दी गयी. साथ ही चेतावनी दी गयी कि आज के बाद दुकान दिखी तो कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद टीम वीर कुंवर सिंह चौक और वहां से कर्पूरी चौक में सफाई करने के बाद नगर थाना होते हुए डीसी चौक तक गयी. अभियान में शामिल सीओ अमर कुमार ने दुकानदारों से कहा कि अब यह अभियान थमने वाला नहीं है. अगर फिर से सरकारी जमीन पर दुकान नजर आई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. इधर गांधी मैदान से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक जाने वाले रास्ते में व्यापारी वाहन लगाकर सड़क जाम करते नजर आए. टीम ने जब वाहन हटाने को कहा तो चालक आनाकानी करने लगे. ऐसे में परिवहन विभाग के कर्मियों ने करीब आधा दर्जन चालकों पर जुर्माना लगाया. अभियान में नगर प्रशासक शीतांशु खालको, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, सिटी मैनेजर आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel