13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : शहर के चौक-चौराहों से नहीं हटा अतिक्रमण, तो त्योहार पर होगी परेशानी

सितंबर के अंतिम सप्ताह से दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ जायेगी. दीपावली व छठ तक बाजार व्यस्त रहेंगे.

छपरा. सितंबर के अंतिम सप्ताह से दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ जायेगी. दीपावली व छठ तक बाजार व्यस्त रहेंगे. ऐसे में सड़क पर हुए अतिक्रमण व बेतरतीब ढंग से खड़े किये जा रहे वाहनों के कारण जाम की समस्या खड़ी हो सकती है. हालांकि अतिक्रमण और गलत ढंग से पार्किंग के कारण जाम की समस्या तो आये दिन रहती है. लेकिन पर्व त्योहारों में बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और उसी हिसाब से वाहन की संख्या भी बढ़ती है. बाजार में आने वाले लोग बेतरतीब ढंग से अपने वाहनों को पार्क करते हैं. जिस कारण कभी-कभी तो जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. कई बार तो जाम के कारण बाजार करने आये लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. शहर के पंकज सिनेमा रोड, सलेमपुर, श्री नंदन पथ व योगिनियां कोठी, सरकारी बाजार, साहेबगंज रोड में तो अभी से ही जाम की समस्या बढ़ गयी है.

गुदरी, सलेमपुर व साहेबगंज में बढ़ेगी समस्या

शहर के साहेबगंज, सलेमपुर व गुदरी बाजार में पर्व त्योहारों के समय काफी भीड़ रहती है. त्योहारों के समय साहेबगंज से थाना चौक के बीच काफी जाम देखने को मिलता है. फिलहाल इस रोड में व्यवहार न्यायालय के गेट, हथुआ मार्केट लोहा मार्केट तथा साहेबगंज चौक पर काफी अतिक्रमण है. वहीं इस सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क किये जा रहे हैं. जिससे इस व्यस्ततम रोड में जाम की समस्या बनी हुई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर कई बार अतिक्रमण हटाने और गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की गयी है. लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नही मिल रहा है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में भी गुदरी बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.

कहीं नहीं है व्यवस्थित पार्किंग

शहर में इस समय कहीं भी व्यवस्थित पार्किंग जोन नहीं है. त्योहारों में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए शहर के बाजारों में पहुंचेंगे. बाजारों में कहीं भी वाहन को लगाने के लिए स्पेस निर्धारित नहीं है. सलेमपुर चौक पर एक छोटा पार्किंग स्टैंड बनाया गया है. लेकिन यहां भी 50 से अधिक बाइक को खड़ी करने की व्यवस्था नहीं है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र के गुदरी बाजार में भी पार्किंग के लिए कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में अधिकतर वाहन सड़क किनारे ही खड़ी की जाती है. जिस कारण जाम की समस्या बढ़ जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel