पोटका.
पोटका अंचल की नारदा पंचायत के ढेंगाम हाट मैदान में आदिम जनजाति सबर के जाति/आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नारदा एवं हरिणा पंचायत के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन बुधवार को किया गया. ग्रामसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सबर जनजाति के जाति/आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विशेष ग्रामसभा एक सराहनीय पहल है. इससे न केवल आदिम जनजाति सबर को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें अपनी पहचान भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि सबर जनजाति के लोग मुख्यतः जंगल या जंगल के किनारे निवास करते हैं, लेकिन उनके पास जमीन न होने के कारण वे जाति/आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते हैं. ऐसे में वे कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. सरकार आदिम जनजातियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, लेकिन प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में लाभ प्राप्त करना कठिन हो जाता है. उन्होंने बताया कि अभी भी कई सबर जनजाति के पास जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड नहीं हैं, इसलिए पुनः शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत लोगों के लिए ये दस्तावेज बनवाने का प्रयास किया जाएगा. विधायक ने सबर जनजाति के शिक्षित युवाओं से अपील की कि वे समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करें, जागरूकता फैलाएं. नशा से दूर रहें और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें. उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन जैसे संस्थानों से भी अपील की कि वे सरकार के साथ मिलकर आदिम जनजातियों के विकास में सहयोग करें, जिससे सबर जनजाति की स्थिति मजबूत हो. विशेष ग्रामसभा में उपमुखिया मनोहर सरदार, ग्राम प्रधान शिवशंकर सरदार, चानाराम मुर्मू, दासो टुडू, पूर्व मुखिया चंका सरदार, राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम कुमार, वार्ड सदस्य बीरेन सरदार, शत्रुघ्न सरदार, ग्राम प्रधान गोपाल सरदार, राजाराम सरदार, श्यामलाल सरदार, उपेंद्र सरदार, जोयसेन सरदार, भोलानाथ सरदार, बुढ़ान मुर्मू, नारदे सरदार आदि उपस्थित थे.विशेष ग्रामसभा में 165 आवेदन स्वीकृत
ढेंगाम हाट मैदान में आदिम जनजाति सबर के लिए जाति/आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आयोजित विशेष ग्रामसभा में दोनों पंचायत क्षेत्रों से कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए. राजस्व उपनिरीक्षक एवं पंचायत के सभी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में ग्रामसभा द्वारा इन आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने की अनुशंसा की गयी. इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में शेष आवेदन भी लेने का निर्णय लिया गया.मच्छरदानी, साड़ी/धोती एवं साबुन-तेल का वितरण
विशेष ग्रामसभा में दोनों पंचायत क्षेत्रों से 250 से अधिक सबर जनजाति के लोग पहुंचे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे.3 सभी के आधार कार्ड के साथ आवेदन लिए गए. टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर की ओर से मच्छरदानी, साड़ी और धोती वितरित किए गए, जबकि बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से साबुन, तेल और बच्चों के लिए बिस्किट दिए गए. इस अवसर पर नमीता फांसिस टोप्पो, अभिषेक मुखी, शांति मुखी, रितेश टुडू, संदीप कालिंदी, बाबूलाल गोयपाई, देवराज मुंडा, बुधराय मांडी, रूची आदि उपस्थित थे. वहीं, बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के लाल सरदार, मनोरंजन सरदार, दीपक सरदार, फूलचांद सरदार, भरत सरदार आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

