सिमरी बख्तियारपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाया जायेगा. इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को संतुलित आहार, स्वच्छता और कुपोषण से बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा. अभियान की शुरुआत के मौके पर विभिन्न गतिविधियां करायी गयी. लोगों को मोटे अनाज, हरी सब्जियों, फल, पोषण वाटिका और रंगोली जैसे माध्यमों से संतुलित आहार की महत्ता समझायी गयी.
सीडीपीओ ने समझाया संतुलित आहार का महत्व
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें पोषण गोष्ठी, रैली, संगोष्ठी और घर-घर जाकर जनजागरूकता शामिल है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव पोषित बचपन से ही रखी जाती है. यदि बच्चे और महिलाएं पौष्टिक भोजन करेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और सशक्त होगी.
आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्थानीय महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं को बताया गया कि संतुलित आहार में हरी सब्जियां, दूध, फल और दालें शामिल करनी चाहिए. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और पोषण युक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका निभायें. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी समेत कई एलएस मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

