कथारा. कथारा शिव मंदिर स्थित करम अखाड़ा प्रांगण में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कथारा क्षेत्र की ओर से सोमवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बोडिया बस्ती, कथारा बस्ती, झिरकी, बांध बस्ती, बोकारो थर्मल, गोविंदपुर, कंजकीरो, पिलपिलो, गोनियाटो, नारायणपुर आदि से करमैती बहनें पहुंची और बारी-बारी से जावा की परिक्रमा करते हुए नृत्य का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष डुमरी विधायक जयराम महतो, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महासचिव पूजा महतो, केंद्रीय सचिव स्नेहरानी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष भानु महतो, सचिव महेश महतो आदि भी मांदर की थाप पर झूमे. विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन से झारखंडी कला व संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. इस त्योहार से लोगों में जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. युवा पीढ़ी को संस्कृति के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. आयोजन में अखाड़ा समिति के मनोज महतो, सचिन तुरी, बबलू तुरी, बीरबल महतो, बबलू महतो, गणपत महतो, दिलीप महतो, खीरु यादव आदि का योगदान रहा. इसके पूर्व सीसीएल जारंगडीह कोलियरी के पीओ पीके सेनगुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

