चतरा. एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सार्थक बनाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन एलपी बीएड कॉलेज में किया गया. इस अवसर पर छात्रा कमरेला कच्छप ने नागपुरी भाषा में भारतीय भाषा उत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षु छात्रा निशि कुमारी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बहु भाषावाद को प्रोत्साहन मिलती है. साथ ही छात्रों व नागरिकों में एक से अधिक भारतीय भाषाएं सीखने व समझने की रुचि उत्पन्न होती है. कार्यक्रम के संयोजक सह समन्वयक व्याख्याता रंजीत कुमार ने कहा कि भारतीय भाषाओं व साहित्य से लगाव बना रहे, इसके लिये सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षक, व्याख्याता व छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

