आचार्य जेबी कृपलानी व मौलाना अबुल की मनायी जयंती फोटो उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी व गांधीवादी आचार्य जेबी कृपलानी व स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य प्रो कनुप्रिया ने सहयोगियों के साथ दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. कहा कि मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को नयी दिशा देने में अहम भूमिका निभायी. वे पहले शिक्षा मंत्री थे. यह कॉलेज महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक कृपलानी की कर्मस्थली रही है. यहां उन्होंने 1912 से 1917 तक शिक्षक के रूप में कार्य किया था. एलएस कॉलेज न केवल शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं की विरासत को भी समेटे है. मौके पर प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो विजय, डॉ शशिकांत पांडेय, डॉ अर्धेंदु, डॉ बाणेश्वर शर्मा, डॉ राजेश अनुपम, डॉ राजकिशोर शर्मा, डॉ आनंद, डॉ मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

