22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में छापेमारी के दौरान तीन लाख की बिजली चोरी पकड़ी गयी, केस दर्ज

बखरी नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

बखरी (नगर) .बखरी नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत छापेमारी दल ने गौशाला रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में करीब 2.66 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी. विद्युत अधीक्षण अभियंता बेगूसराय के आदेश पर गठित छापेमारी दल ने उपभोक्ता संख्या 11720044925 के नाम से पंजीकृत हनुमान धर्म कांटा व राइस मिल (स्व. नंदलाल खेतान के पुत्र विवेक खेतान का प्रतिष्ठान) पर छापेमारी की. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उपभोक्ता का कनेक्शन पहले से ही डिस्कनेक्ट था, इसके बावजूद मीटर संख्या सी-4184102 पर 23,650 यूनिट की खपत दर्ज मिली. जिसकी अनुमानित राशि 2,09,256 रुपये आंकी गयी. टीम ने पाया कि मीटर को बायपास कर अवैध तार से भी बिजली की खपत की जा रही थी, जिससे कंपनी को 57,099 रुपये का और नुकसान हुआ. इस तरह कुल 2,66,355 रुपये की क्षति दर्ज की गयी है. (इसमें कम्पाउंडिंग राशि शामिल नहीं है. मौके से छापेमारी दल ने जरूरी उपकरण और साक्ष्य जब्त किये. वहीं आरोपित उपभोक्ता की ओर से कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग ने बखरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस कार्रवाई में सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) मुकेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता अगित्त कुमार, जेई रवि कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel