बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के समीप गुरुवार की शाम बाइक के धक्के से करीब 70 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गये. सड़क दुर्घटना में जख्मी ज्ञानंद सिंह रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के रहने वाले हैं. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित घरवालों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए रजौन के निजी क्लिनिक पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जख्मी धौनी हाट कर अपने घर की ओर आ रहे थे इसी बीच पुनसिया की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

