10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुजुर्ग की पीटकर की हत्या

दुस्साहस. पोती से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा

दुस्साहस. पोती से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा एसडीपीओ ने दी जानकारी, मुख्य आरोपित गिरफ्तार एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रवचन कार्यक्रम में गयी थी लड़की फोटो कैप्शन–प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते पकरीबरावां एसडीपीओ व गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, पकरीबरावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरावां महादलित टोले में छेड़खानी का विरोध करना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. आरोपित ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 75 वर्षीय कामेश्वर मांझी के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान मुहल्ले के दो युवक गजाधर मांझी के पुत्र इंदल मांझी और बागी मांझी के पुत्र संतोष मांझी वहां पहुंची एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगे. लड़की ने विरोध करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी. जब पीड़िता का दादा आरोपित युवक के पास छेड़खानी का विरोध दर्ज कराने पहुंचे, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कामेश्वर मांझी बुरी तरह घायल हो गये और घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. क्या कहते हैं एसडीपीओ इधर, एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने पकरीबरावां थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि किशोरी से छेड़खानी के बाद दादा आरोपित के घर शिकायत लेकर गये थे, जहां उनके साथ मारपीट की गयी. आरोपित ने उन्हें धकेल दिया, जिससे गिरकर मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पौत्र चंदन मांझी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपित इंदल मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दियाहै. साथ ही एक अन्य आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel