सिमरिया. प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय चार माह से प्रभार में चल रहा है. सीडीपीओ का प्रभार बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के पास है. एक महिला पर्यवेक्षिका आशा देवी व कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार के भरोसे तीन प्रखंड के छह सेक्टर हैं, जिसमें सिमरिया, लावालौंग, पत्थलगड्डा प्रखंड के 219 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. पर्यवेक्षिका को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों को संभालना मुश्किल हो रहा है. यहां छह महिला पर्यवेक्षिका का पद है, जिसमें पांच पद व एक अनुसेवक का पद खाली पड़ा है. अनुसेवक के प्रभार में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक चांदो राम हैं. चार माह पहले अगस्त में सीडीपीओ रीना साहू और पांच महिला पर्यवेक्षिका के तबादले से कार्यालय में सृजित पद खाली पड़े हुए हैं. जिसके कारण लाभुकों तक आइसीडीएस का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सावित्रीबाई फुले योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, पोषण ट्रैकर एप गतिविधि के अलावा सेविका, सहायिका, पोषण सखी का मानदेय कार्य आदि करने में महिला पर्यवेक्षिका को काफी परेशानी हो रही है.
मॉनिटरिंग में हो रही है परेशानी: पर्यवेक्षिका
पर्यवेक्षिका आशा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र व कार्यालय का कार्य करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तीन प्रखंड के 219 आंगनबाड़ी केंद्र की जिम्मेवारी है, जिसका मॉनिटरिंग करना काफी मुश्किल हो रहा है. सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं हो पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

