11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल से अगस्त में आठ अधिकारी व 23 कर्मी हुए रिटायर

Bokaro News : मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह

कर्मी को सेवा प्रमाण पत्र देते बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय व अन्य.

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट से अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले आठ अधिशासी व 23 अनाधिशासी कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय व मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण उपस्थित रहे. श्री शरण ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किया.

सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सुखमय जीवन की कामना :

सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मी का संक्षिप्त बायोडाटा प्रस्तुत किया. डॉ बीबी करुणामय ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की. उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.

मुख्य महाप्रबंधक जेवी शेखर को दी गयी विदाई

मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फॉउन्ड्री) जेवी शेखर के लिए आयोजित विदाई समारोह में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने श्री शेखर को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की. सभी ने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-एसआरयू पीके रथ, मानव संसाधन-राजश्री बनर्जी, माइंस-विकास मनवटी, सामग्री प्रबंधन-सीआर मिश्रा, परियोजनाएं-अनीष सेनगुप्ता, संकार्य प्रिय रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel