11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ आठ बदमाश धराये

कार्रवाई. बेलागंज के चांद बाजीतपुर में पुलिस ने की छापेमारी

कार्रवाई. बेलागंज के चांद बाजितपुर में पुलिस ने की छापेमारी जहानाबाद जिले के दो समेत आठ अपराधी शामिल हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद प्रतिनिधि, बेलागंज. बेलागंज थाने की पुलिस ने जहानाबाद जिले के दो समेत आठ अपराधियों को हथियार और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेलागंज थाने के बाजीतपुर गांव के रहने वाले मुन्ना कुमार यादव, अकलबिगहा गांव के रहने वाले सचिन कुमार, ओर गांव के रहने वाले मोहम्मद सोहैल, चांद-बाजीतपुर गांव के रहने वाले राजा कुशवाहा और पनारी गांव के रहने वाले गौरव कुमार यादव, चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के रहने वाले संतोष कुमार सपेरा, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के नेर गांव के रहने वाले कुमार सानू और मखदुमपुर थाने के मखदुमपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किया है. एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार रखने वालों और अपराध की योजना बनाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बेलागंज थाना को सूचना मिली कि बेलागंज थाना क्षेत्र के चांद बाजितपुर में कुछ संदिग्ध लोग अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि के बाद बेलागंज थाना की पुलिस, तकनीकी शाखा एवं एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आठ अपराधियों को दबोच लिया. इन अपराधियों में मुन्ना कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद सोहेल, राजा कुशवाहा, गौरव कुमार, कुमार सोनू, संतोष कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. तलाशी के दौरान मुन्ना कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल और मोबाइल फोन, सचिन कुमार से एक लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल फोन व अन्य छह आरोपितों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश पुलिस ने बताया कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे. लेकिन, समय रहते पुलिस की तत्परता से उनकी योजना विफल हो गयी. बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनके आपराधिक नेटवर्क की छानबीन की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन को राहत मिली है. पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel