तारापुर. तांती तत्वा के आरक्षण के कारण एनडीए सरकार ने हमारे समाज के बच्चों की नौकरी छीनने का काम किया है, लेकिन अब यह नहीं चलेगा और हमलोग अब चुप नहीं बैठेंगे. जिन्होंने नौकरी छीनने का काम किया है, उसे विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से दिखा देंगे. ये बातें इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने रविवार को आरएस कॉलेज तारापुर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कितने दिनों तक एनडीए की सरकार डर दिखाकर हमारा वोट लेगी, राजद की सरकार आयेगी तो जंगल राज फिर से आयेगा. अब हमें अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा और मुंगेर जिला में एक लाख वोटर के दम पर यहां तीन विधानसभा सीट पर एक सीट लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन या एनडीए के साथ समझौता नहीं होने पर अपनी शक्ति दिखायेंगे. जब तक हमारी भागीदारी राजनीति में नहीं होगी, तबतक हमारी आवाज को सरकार नहीं सुनेगी. हमें आरक्षण चाहिए और इसके लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारे समाज के जो नेता होंगे उसी को वोट दिया जायेगा. सभा में नौजवान, महिलाएं, बच्चे, किसान, हर वर्ग के लोग शामिल हुए. इससे पूर्व संग्रामपुर बाजार से रैली निकाली गयी. जो आरएस कॉलेज पहुंच कर समाप्त हुई. मौके पर प्रो. केराज, मुकेश मंडल, खुशबु रॉय, श्वेता महराना, माधुरी गुप्ता, नरेंद्र तांती, सीताराम तांती, राम कुमार आजाद, कुमार धनोज, अजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

