भुगतान को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात की गयी, प्रोसेस शुरू: डीएसओ
पीडीएस डीलरों का बकाया का भुगतान जल्द होगा, हड़ताल समाधान नहीं
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के 1432 पीडीएस डीलर कमीशन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से सामूहिक हड़ताल करेंगे. इस संबंध में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन साव पारस ने बताया कि पीडीएस डीलरों के बकाया कमीशन की मांग और आंदोलन की जानकारी लिखित रूप से डीसी के माध्यम से राज्य सरकार को दी जा चुकी है. पीडीएस डीलरों की मांग जायज है. उन्होंने बताया कि पूर्व में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद डीलरों के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंप चुका है. कमीशन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में एक सितंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम भी दे दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पुन: एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर मांग को दोहराते हुए बकाया कमीशन भुगतान का अनुरोध करेगा. कमीशन भुगतान होने के बाद ही पीडीएस डीलर अपनी दुकान खोलेंगे. दूसरी ओर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जुल्फकार अंसारी ने बताया कि पीडीएस डीलरों के बकाया कमीशन का भुगतान जल्द किया जायेगा. आंदोलन को लेकर एसोसिएशन को कहा गया है कि कोई भी डीलर कानून हाथ में नहीं लें. हड़ताल समस्या का समाधान नहीं है. भुगतान को लेकर वरीय पदाधिकारियों से बात की गयी, प्रोसेस शुरू कर दिया गया है, उम्मीद है बीच का रास्ता जल्द निकलेगा.एक से पांच सितंबर तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड होगा, दुकानें बंद रहेंगी आज से
सूत्रों के मुताबिक पीडीएस आहार सॉफ्टवेयर अपग्रेड के नाम पर एक से पांच सितंबर तक काम होंगे. इस कारण पीडीएस दुकान तकनीकी रूप से पांच दिन बंद रहेंगी. सॉफ्टवेयर में यह अपग्रेडेशन हर माह 1से 5 तारीख तक होता है.हड़ताल का असर आगामी 6-7 सितंबर से देखने को मिलेगा
पीडीएस डीलरों का बकाया कमीशन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगामी 6-7 सितंबर से इसका असर दिखना शुरू होगा. चूंकि 1-5 सितंबर तक पीडीएस दुकानें सॉफ्टवेयर अपग्रेड के नाम पर बंद रहेंगी, उसके बाद ही हड़ताल का असर देखने को मिलेगा.क्या है पूरा मामला
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के कार्डधारियों के बीच बांटे गये राशन का गत दिसंबर 2024 से लेकर अगस्त 2025 कुल नौ माह का डीलर का कमीशन बकाया है. इसी तरह झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएसए) दिसंबर 2023 से लेकर अगस्त 2025 कुल 21 माह का डीलर कमीशन बकाया है. इसके अलावा चना दाल व नमक वितरण का अप्रैल 2024 से लेकर दिसंबर 2024 का कमीशन बकाया है. इस कारण पीडीएस डीलरों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

