प्रतापपुर. भरही पंचायत के जफरडीह गांव निवासी बबन खान के बंद घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये. घर में बक्सा व गोदरेज आलमीरा से 10 लाख के सोने-चांदी के गहने की चोरी कर ली. इस संबंध में बबन खान की पत्नी तस्बीह फातमा ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि तबीयत खराब होने पर मायके बिहार के कोठी चली गयी. घर में देवर रागीव थे. अकेले होने के कारण गुरुवार की रात वे अपने चाचा के घर भरही चले गये थे. सुबह जब देवर घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. बक्सा व गोदरेज का ताला भी टूटा पड़ा था और सामान बिखरे पड़े थे. गोदरेज में रखा कान बाली, नथिया, बाला, झूमका, अंगूठी समेत लगभग 10 लाख के सोने-चांदी के गहने गायब थे. चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जांच की. मालूम हो कि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है. तीन माह में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी हो चुकी है. चाेरी की घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिससे चाेरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे बिना डर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

