चतरा. सदर प्रखंड के सोनपुर गांव में पलाश उत्तम कृषि प्रसंस्करण केंद्र का उदघाटन शुक्रवार को सांसद कालीचरण सिंह ने किया. केंद्र का संचालन गोढ़ाई आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. मौके पर सांसद ने कहा कि केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. उनकी आय में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांवों में रोजगार का साधन विकसित कर स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाये. केंद्र से जुड़ कर लगभग दो हजार परिवार प्रत्यक्ष रूप से आजीविका से जुड़ेंगे. डीसी कीर्तिश्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन आजीविका संवर्धन व एसएचजी को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है. इस तरह के प्रसंस्करण केंद्रों से न केवल कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का भी अवसर प्राप्त होगा. मौके पर जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, बीडीओ हरिनाथ महतो, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी व महिलाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

