21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : घर ही दफ्तर, हुनर ही ताकत

कभी करियर के लिए दफ्तरों की चहारदीवारी में समय बांधना जरूरी समझा जाता था, वहीं अब हालात पलट चुके हैं. आज का दौर ऐसा है जहां घर ही दफ्तर बन गया है.

कम निवेश, ज्यादा मुनाफा… घर से शुरू करें काम और बढ़ायें अपनी पहचान

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

समय बदल रहा है. रोजगार के मायने बदल रहे हैं. अब रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी या बड़ी कंपनियों में स्थायी काम ही नहीं रह गया है, बल्कि तकनीकी बदलावों के कारण नये तरह के काम रोजगार में शामिल हो गये हैं. कभी करियर के लिए दफ्तरों की चहारदीवारी में समय बांधना जरूरी समझा जाता था, वहीं अब हालात पलट चुके हैं. आज का दौर ऐसा है जहां घर ही दफ्तर बन गया है. महिलाएं, जो घर और नौकरी के बीच संतुलन बनाने में मुश्किल महसूस करती थीं, अब घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अच्छी कमाई कर रही हैं. ऑनलाइन बाजार की लोकप्रियता ने घर से काम करना न सिर्फ आसान बल्कि फायदे का सौदा बना दिया है. अब रांची जैसी तेजी से बढ़ती शहरों की महिलाएं भी इसमें कदम बढ़ा रही हैं.

ऐसे समझिए क्यों जरूरी है घर से काम का विकल्प

आज के समय में महंगाई, बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने की दिशा में प्रेरित किया है. लेकिन, पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते हर महिला ऑफिस जाकर काम नहीं कर सकती. यही वजह है कि वर्क फ्रॉम होम या होम-बेस्ड बिजनेस उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.

जानिए…ऑनलाइन सामान बेचने के लिए क्या करना होगा

अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए एक इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनें, जैसे कि अमेजन या फ्लिपकार्ट या अपनी वेबसाइट. सही सूची, उत्पाद जानकारी, तस्वीरें तैयार करें. यदि जरूरी हो तो जीएसटी नंबर जैसे कर संबंधी दस्तावेज प्राप्त करें. फिर अपने उत्पाद को चुने हुए प्लेटफॉर्म पर बेचें और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग करें.

रांची की महिलाएं आगे क्यों?

रांची में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हुई है. मोबाइल ऐप्स और डिजिटल पेमेंट्स के कारण बिजनेस शुरू करना आसान हो गया है. इसके अलावा, छोटे शहरों में अब ऑनलाइन सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है.आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आइए घर से शुरू करने वाले 12 रोजगार बताते हैं जो कम निवेश में अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

1. ऑनलाइन ट्यूशन और कोचिंग

शिक्षा का दायरा अब सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं है. आप पढ़ाई में अच्छी हैं, तो घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकती हैं. जूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म ने पढ़ाई को आसान बना दिया है. खास बात यह है कि आप अपनी सुविधा के हिसाब से टाइम चुन सकती हैं. चाहे तो आप अपनी वेबसाइट बनाकर स्पष्ट शिक्षण उद्देश्य और आकर्षक सामग्री विकसित कर सकती हैं. स्थानीय स्तर पर विज्ञापन के जरिए प्रचार-प्रसार कर सकती हैं. अपनी पसंद का विषय चयन करना सही रहेगा.

कमाई :

विषय और क्लास के अनुसार एक छात्र से 1000 से 3000 रुपये तक.

2. कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग

यदि आपके पास लिखने का हुनर है, तो यह काम आपके लिए बिल्कुल सही है. कंपनियां, वेबसाइट और ब्लॉग लगातार कंटेंट की तलाश में रहती हैं. फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे फीवर, अपवर्क और लिंकडिन से जुड़कर इस काम की शुरुआत कर सकती हैं. ऐसा विषय चुने, जिसमें आपकी गहरी रुचि हो और जिसके बारे में आप अच्छा लिख सके. ब्लॉगर गूगल का फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो शुरू करने के लिए आसान है.

कमाई : शुरुआत में प्रति आर्टिकल 300 से 500 रुपये, अनुभव के साथ 2000 रुपये तक.

3. सोशल मीडिया मैनेजमेंट

आज हर बिजनेस को सोशल मीडिया की जरूरत है. यदि आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक पर काम करना पसंद है और कैनवा जैसे टूल्स चलाना आता है, तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकती हैं. अपने लक्ष्य और दर्शकों के आधार पर उपयुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनें, जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन. अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए कमेंट्स और मैसेजेज का जवाब दें और उनके साथ बातचीत करें.

कमाई :

एक पेज मैनेज करने के 5000 से 15000 रुपये तक.

4. होममेड फूड डिलीवरी

यदि कुकिंग में आपका हाथ अच्छा है, तो घर का खाना बना कर बेच सकती हैं. रांची में ऑफिस जाने वाले लोगों और स्टूडेंट्स के लिए यह सेवा बेहद लोकप्रिय है. अपने ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क में रहकर ऑर्डर ले सकते हैं और डिलीवरी का प्रबंधन कर सकते हैं. अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और डिलीवरी प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना होगा. यह कुछ लोगों से संपर्क कर स्थानीय स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं. बाद में स्वीगी, जोमैटो जैसी ऐप्स से जुड़ सकते हैं.

कमाई :

महीने में 20 से 40 हजार रुपये तक ऑर्डर के हिसाब से.

5. आर्ट एंड क्राफ्ट का बिजनेस

क्रिएटिव दिमाग है तो यह काम आपको पसंद आयेगा. होम डेकोर, ज्वेलरी, पेंटिंग, कैंडल्स जैसी चीजें बना कर इंस्टाग्राम, फेसबुक, मेसो, फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराकर बेच सकते हैं. अपने कौशल और बाजार की मांग के आधार पर उत्पादों का चयन करें. आप हस्तनिर्मित गहने, पेंटिंग, मूर्तियां या अन्य प्रकार के आर्ट और क्राफ्ट उत्पाद बना सकते हैं. इसके अलावा आने वाले त्योहार को देखते हुए भी तैयारी कर सकती हैं.

कमाई :

प्रोडक्ट और डिजाइन के आधार पर 5000 से लेकर लाखों तक पहुंच सकती हैं.

6. मेंहदी लगाना/मेकअप आर्टिस्ट

अपनी मेंहदी डिजाइन्स का पोर्टफोलियो बनाकर अपने काम को प्रदर्शित करें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें और प्रमोट करें. अपनी मेंहदी डिजाइन्स को अनोखा और आकर्षक बनाकर क्लाइंट्स को आकर्षित करें. अपने मेकअप काम का पोर्टफोलियो बनाकर अपने काम को प्रदर्शित करें. अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोलकर अपने काम को विस्तार दे सकते हैं. क्रिएटिविटी और ध्यान से काम करना इस रोजगार को बेहतर बनाता है.

कमाई :

डिजाइन और मेकअप के आधार पर 1000 से 20000 तक हो सकती है.

7. सिलाई-कढ़ाई / बुटीक सेवाएं

अपने व्यवसाय के लिए एक ब्रांड नाम, लोगो और टैगलाइन बनायें. अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया, ऑनलाइन विज्ञापन और लोकल मार्केटिंग का उपयोग करें. अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनायें और उनकी जरूरतों को पूरा करें. अपने व्यवसाय को शुरू करें और नियमित रूप से अपने उत्पादों और सेवाओं में सुधार करें. यह रोजगार स्थानीय स्तर पर शुरू करना बेहतर होता है. अपने मोहल्ले की महिलाओं से बातचीत कर उचित कीमत लेकर शुरू कर सकते हैं.

कमाई :

सिलाई और बुटीक के अनुसार 100 से 2000 रुपये तक हो सकती है.

8. घर से ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर का कोर्स ऑनलाइन करने के लिए इ-स्कील इंडिया ऐप या वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां मेकअप और ब्यूटी पार्लर से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर कई चैनल हैं जो घर बैठे पार्लर कोर्स सिखाते हैं. वीडियो देखकर आइब्रो, ब्लीच और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में सीखने को मिलेगा. शुरुआत में मेकअप किट खरीद कर अपने परिचितों से शुरुआत कर सकती हैं.

कमाई :

अलग-अलग काम के हिसाब से 500 से 20000 रुपये तक.

9. यूट्यूब चैनल / कंटेंट क्रिएशन

यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए यूट्यूब में साइन इन करें और एक नया चैनल बनायें, जिसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो, चैनल का नाम और हैंडल चुनें. इसके बाद अपना चैनल सेटअप करें, जिसमें आपके चैनल की खास पहचान बनाने वाले ब्रांडिंग एलीमेंट्स जैसे कि चैनल आर्ट, लोगो और ट्रेलर शामिल करें. अपनी रुचि का विषय चुनें और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद अपलोड करने से पहले सामुदायिक और कॉपीराइट नीतियों का पालन करें. इस रोजगार में शुरुआत में चार-छह माह तक मेहनत की जरूरत पड़ती है.

कमाई :

1000 व्यूज पर 50 से 200 रुपये तक या उससे ज्यादा हो सकती है, कई कारकों पर निर्भर करता है.

10. घरेलू डे-केयर सेंटर

घरेलू डे-केयर सेंटर वह जगह है जहां माता-पिता काम पर जाने के दौरान अपने बच्चों को छोड़ सकते हैं. यह एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है जहां बच्चों को सुरक्षित रखा जाता है, उनका ख्याल रखा जाता है, उन्हें खिलाया जाता है और विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाता है. ये सेंटर से आप बच्चों को सामाजिक कौशल, रचनात्मकता और सीखने के अन्य कौशल विकसित कर घर जैसा महसूस करा सकते हैं.

कमाई :

इस रोजगार में महीने के हिसाब से 1000 से 1500 रुपये प्रत्येक बच्चा ले सकते हैं.

11. बेकिंग और केक बनाना

बेकिंग के लिए आवश्यक उपकरण जैसे मिक्सर, मापने के कप, मापने के चम्मच, बेकिंग ट्रे, केक पैन आदि जमा करें. शुरुआत में सरल व्यंजनों जैसे कि केक, कुकीज, मफिन आदि बनाने का प्रयास करें. बेकिंग में महारत हासिल करने के लिए अभ्यास करना आवश्यक है. नियमित रूप से बेकिंग करें और नये व्यंजनों का प्रयास करें. वीडियो ट्यूटोरियल देखकर आप बेकिंग की तकनीकों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. शुरुआत में केक बनाकर स्थानीय दुकानदारों को सप्लाई कर सकती हैं.

कमाई :

बेकिंग और केक के हिसाब से 300 से 3000 रुपये तक.

12. अचार, पापड़, मसाले बनाना

एक व्यवसाय योजना बनायें, जिसमें आपके उत्पादों की मांग, उत्पादन लागत, विपणन रणनीति और वित्तीय प्लान शामिल हों. उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल की व्यवस्था और उनके आपूर्तिकर्ताओं से डिलीवरी सुनिश्चित करें. अपने उत्पादों की पैकेजिंग और लेबलिंग को आकर्षक और सुरक्षित बनायें. अपने उत्पादों को स्थानीय बाजारों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या खुदरा दुकानों में बेचने के लिए विपणन रणनीति पर काम करें. स्थानीय और ऑनलाइन प्रचार-प्रसार कर प्रोडक्ट को प्रमोट करें.

कमाई :

वजन और लागत के हिसाब से 100 से 2000 रुपये किलो तक.

क्या कहती हैं सफल महिला उद्यमी

ऑनलाइन बाजार में मार्केटिंग आसान है

यदि आपमें हुनर है तो प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक कर सकती हैं. आजकल ऑनलाइन बाजार है. कुछ रोजगार में महिलाओं को सरकार पूरा सहयोग देती है. बस, प्रशिक्षण अच्छे से लें, ग्रुप बनायें और क्वालिटी पर ध्यान दें. अगर आपके उत्पाद बेहतर होंगे तो (झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी) जेएसएलपीएस के अलावा खादी, ट्राइफेड जैसी संस्थाएं भी बिक्री में मदद करेंगी. ये संस्थाएं मेलों में मुफ्त मंच भी देती हैं. इससे महिलाओं की आमदनी लगातार बढ़ रही है.

मीनू रक्षित, प्रशिक्षक, जेएसएलपीएस

————————————–

हुनर को पहचानें, ट्रेंड के साथ चलें

निकूंज नेरडी कहती हैं कि अपने हुनर के काम पर ही फोकस करें. वही काम चुनें जो आप पूरे मन से कर सकें. सफल होने के लिए संयम जरूरी है और कोशिश करें कि आपके काम से समाज को भी लाभ मिले. इसी सोच के साथ जमशेदपुर के मनोहरपुर गांव की महिलाओं को जोड़ा और अपसाइक्लिंग कपड़ों से बैग बनाने का काम शुरू कराया. धीरे-धीरे यह काम इंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे और साड़ियों तक पहुंच गया.

निकूंज नेरडी, ट्रेनर

—————————–

अचार-पापड़ से घर बैठे बनायी पहचान

हुनर को मौका मिले तो घर भी कारोबार का ठिकाना बन सकता है. करीब पांच साल पहले सोचा, क्यों न अचार और पापड़ बनाने की कला को व्यवसाय में बदला जाये. बहू की मदद से घर से ही शुरुआत की. शुरुआत छोटे स्तर से हुई. लेकिन, आज डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि व्हाट्सऐप ग्रुप से ही सारे ऑर्डर पूरे हो जाते हैं. हमारे उत्पादों की बिक्री अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी हो रही है. देश भर से ऑर्डर मिलते हैं. घर से शुरू किया गया यह छोटा काम आज बड़ी पहचान बन गया है.

शांति देवी, नामकुम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel