मुजफ्फरपुर . नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से अज्ञात चोरों ने एक इ-रिक्शा चोरी कर लिया. घटना उस समय हुई जब वाहन मालिकइ-रिक्शा को सड़क किनारे खड़ा कर सौच के लिया गया था. जब वह वापस आया तो देखा कि इ-रिक्शा गायब है, तो तत्काल आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उसने नगर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई.नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

