पूजा के दौरान कई रूटों में मालवाही वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बुधवार को दुर्गापूजा गाइड मैप जारी किया गया. इसका उद्घाटन बैरकपुर के सीपी मुरलीधर शर्मा ने किया. मौके पर बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी (मुख्यालय) अतुल विश्वनाथन, डीसी (ट्रैफिक) अमलान कुसुम घोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर डीसी ट्रैफिक ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में पूजा दर्शनार्थियों की भीड़ व सुरक्षा के मद्देनजर कई रूटों में मालवाही वाहनों के आवाजारी पर रोक लगाया गया है. ट्रैफिक विभाग की ओर से इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ रूटों में डायवर्सन भी किया गया है. पुलिस एसिस्टेंट बूथ के जरिये बच्चों की गमशुदगी को लेकर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया जायेगा. दुर्गापूजा के विसर्जन दो से पांच अक्तूबर और लक्ष्मी पूजा का विसर्जन सात और आठ अक्तूबर को निर्धारित किया गया है. इस दरमियान भी कई ट्रैफिक रूटों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया गया है. पूजा से लेकर विसर्जन तक मूल रूप से 25 सितंबर को दोपहर दो बजे से लेकर रात 11 बजे तक, चतुर्थी को दो बजे से रात एक बजे तक, पंचमी को दोपहर दो बजे से रात एक बजे तक, षष्टी को दोपहर दो बजे से रात दो बजे तक, सप्तमी को दोपहर दो बजे से अगले दिन तड़के तीन बजे तक, अष्टमी को दोपहर दो बजे से अगले दिन तड़के तीन बजे तक, इस तरह से दशमी को भी तमाम रूटों में मालवाही वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाया गया है. साथ ही दुर्गापूजा के विसर्जन और लक्ष्मी पूजा के विसर्जन को लेकर भी कुछ रूटों में प्रतिबंध लगा है. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर और लक्ष्मी पूजा को लेकर सात और आठ अक्तूबर को दोपहर दो बजे से रात तीन बजे तक प्रतिबंध लगा है. इस दौरान आपात सेवाओं के वाहनों को जारी रहेगा. जिन रूटों में प्रतिबंधि लगा है, उनमें कल्याणी एक्सप्रेसवे के साहेब कालोनी मोड़ पर घोषपाड़ा रोड के लिए रोक, टाटामोटर्स से बैरकपुर के लिए, केवटिया मोड़ पर वायरलैस गेट मोड़ के लिए रोक, पानपुर मोड़ से भाटपाड़ा मोड़ के लिए रोक समेत बैरकपुर के कई रूटों में मालवाही वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है. कुछ रूटों में आपात सेवा के वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा है, जिसमें नैहाटी हॉस्पिटल रोड पर नैहाटी हॉस्पिटल दो नंबर गेट से राजेंद्र फीश मार्केट के लिए, इसके अलावा ऐसे कई रूट है. साथ ही मालवाही वाहनों को कुछ जगहों पर डायवर्सन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

