इटखोरी. चौपारण रोड के कृषि फार्म के सामने एक दुकान में शनिवार की सुबह आग लग गयी. जिसमें 40 हजार रुपये नकद समेत लगभग चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक अमित साव ने कहा कि घटना की जानकारी सुबह छह बजे मिली. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना के कारण का पता नहीं चला है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. दुकान में नमकीन कुरकुरे सहित कई सामान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

