चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का सोमवार को कार्य बहिष्कार आंदोलन सोमवार को 18वें दिन व धरना 15वें दिन भी जारी रहा. धरना में काफी संख्या में दस्तावेज लेखक बैठे रहे, जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार कर रहे थे. सब रजिस्ट्रार की मनमानी के खिलाफ दस्तावेज लेखकों का धरना जारी है. फोटो स्टेट व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने दो दिनों का समर्थन दिया है. निबंधन कार्य ठप होने से सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक सब रजिस्ट्रार को नहीं हटाया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. सब रजिस्ट्रार मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक से मिल कर सब रजिस्ट्रार को हटाने की मांग की गयी है. दोनों जनप्रतिनिधियों ने सरकार से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मौके पर सचिव नंदकिशोर सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, रंजीत सिन्हा, विनय सिंह, तारकेश्वर साहू, प्रमोद दांगी, आनंद यादव, संतोष यादव, कौलेश्वर शर्मा, चंद्रदेव ठाकुर, अशोक यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

