हिरासत में आरोपित, रील्स बनाने के दौरान बजरंगबली की प्रतिमा पर रखा था पाव
बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत अंतर्गत मुरली गांव में बीते दिनों बजरंगबली प्रतिमा के साथ लात मारते हुए रील्स बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने घटना से आहत होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 को जाम कर टायर जलाकर प्रशासन का जमकर विरोध जताया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने घटना का जिम्मेदार पुलिस को बताया. ये कहते हुए कि डेढ़ माह पूर्व भी रसलपुर गांव में एक साथ तीन-तीन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसमे आज तक पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जिससे असामाजिक तत्वों का मनोबल सातवें आसमान पर है और डेढ़ माह बाद रील्स बनाने के चक्कर में नवयुवकों के द्वारा धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाया गया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी एवं सोनवर्षा थाना से पुअनि आकांक्षा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने वीडियो बनाने वाले नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि घटना को अनावश्यक तूल न दिया जाए, स्थिति अब नियंत्रण में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

