संवाददाता, दुमका एसपी काॅलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज की अध्यक्षता व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ फिरोज इब्राहिमी के नेतृत्व में आयोजित ऑब्जर्वेशन ऑफ वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे कार्यक्रम के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ विनोद ने कहा कि आत्महत्या सभ्य समाज के लिए गंभीर चुनौती है. आत्महत्या संवेदनशील विषय है. समाज में इसे सावधानी के साथ रखने की जरूरत है. यह दुखद बात है कि विकास के विपरीत हमारे देश में आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत सबसे अधिक आत्महत्या करने वाले देशों की श्रेणी में है. देश में जहां 95 प्रतिशत लोग किसी न किसी प्रकार के न्यूरोटिक लक्षणों से ग्रसित हैं. वहीं 10 प्रतिशत युवा विषादग्रस्त है. नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब हर रोज किसी न किसी वजह से लगभग 450 लोग प्रतिदिन आत्महत्या के शिकार होते हैं. समय है ऐसे बिंदुओं पर समेकित ध्यान देने की. कारगार रोकथाम के उपायों पर बात करने, जागरुकता बढ़ाने की व सामाजिक तौर पर स्वीकार करने की. हाल यह भी है सोशल मीडिया के प्रभाव में युवा खुद का आत्मविश्वास खोते जा रहे हैं. दूसरों के इशारों पर चल अपना सेहत और भविष्य दोनों खराब कर रहे हैं. नशा का आदि होते जा रहे हैं. आज युवा मानसिक विकारों के चौराहे पर खड़ा हैं, जहां से स्वस्थ बच निकलना उतना ही चुनौतीपूर्ण कार्य है. भारत में आत्महत्या की नित्य ऐसी स्थिति में बच्चों के भविष्य को अभिभावक भी विषादग्रस्त है. कार्यक्रम का संचालन डॉ जकी ने किया. इसमें शिक्षकों, शोधार्थियों समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

